अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई. इसके बाद ईरान और अमेरिका आमने-सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. ट्वीटर पर वर्ल्डवॉर-3 ट्रेंड कर रहा है और पूरी दुनिया के लोग चिंता कर रहे हैं. ईरान ने साफ कह दिया है कि वो बदला लेकर रहेगा और अमेरिका खतरा भांप कर खाड़ी देशों में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है. करीब 3500 सैनिक हाल ही में अमेरिका ने खाड़ी में भेजे हैं.
इसी हफ्ते 700 सैनिकों को तब भेजा गया था जब ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला कर दिया था. अब 3500 सैनिकों को और भी भेजा गया है जिससे साफ है कि अमेरिका अपनी तैयारी कर रहा है. अमेरिका का दावा है कि ईरान, उसके ठिकानों पर हमले की योजना बना रहा है. मई तक अमेरिका अपने 14000 सैनिकों को मिडिल ईस्ट में भेज चुका है.