क्या ट्रंप भगवान हैं, जिसके लिए 70 लाख लोगों को सड़क पर खड़ा किया जा रहा है?: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस ने ट्रंप के स्वागत की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ट्रंप के स्वागत में 70 लाख लोगों को क्यों सड़क पर खड़ा किया जा रहा है, क्या ट्रंप कोई भगवान हैं. डॉनल्ड ट्रंप ने भारत आने से पहले ही साफ कर दिया कि वो भारत के साथ फिलहाल कोई ट्रेड डील नहीं करेंगे.

आपको बता दे कि इससे पहले शिवसेना ने भी ट्रम्प की यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहुप्रतीक्षित भारत यात्रा के लिए हो रही तैयारी भारतीयों की “गुलाम मानसिकता” को प्रदर्शित करती है। पार्टी के मुखपत्र “सामना” के संपादकीय में कहा गया कि ट्रंप की भारत यात्रा किसी ‘‘बादशाह” की यात्रा की तरह है।

अहमदाबाद में एक भूखंड पर कथित तौर पर दीवार बनाए जाने की आलोचना करते हुए शिवसेना ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा से न तो विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपए के गिरते मूल्य में सुधार होगा और न ही दीवार के पीछे झुग्गियों में रहने वालों की हालत सुधेरगी। कहा जा रहा है कि ट्रंप की यात्रा से पहले, अहमदाबाद में उस भूखंड पर दीवार बनाई जा रही है जिसमें कई झुग्गियां हैं। सामना में कहा गया, “स्वतंत्रता से पहले, ब्रिटेन के राजा और रानी अपने की भी गुलाम देश में जाते थे।

Related posts

Leave a Comment