चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly Elections 2019) के लिए दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने रविवार को 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. फरीदाबाद से कुलदीप तेवतिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. जहा कुदीप का सीधा मुक़ाबला मौजूदा बीजेपी विधायक और केबिनेट मंत्री विपुल गोयल से होगा. कालका से जेजेपी ने भाग सिंह दमदमा को टिकट दी है जो पंचकुला के ग्रामीण जिलाध्यक्ष हैं. जेजेपी के गठन से पहले वे बीजेपी में थे. वहीं साढ़ौरा सीट पर कुसुम शेरवाल को उतारा गया है जिन्होंने 2014 में अंबाला सीट से लोकसभा का चुनाव इनेलो की टिकट पर लड़ा था. रादौर सीट पर पार्टी ने वरिष्ठ नेता मांगे राम को उतारा है जो लंबे समय से डॉ अजय सिंह चौटाला से जुड़े हुए हैं.
कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा सीट पर भी जेजेपी ने अजय सिंह चौटाला के पुराने साथ प्रोफेसर रणधीर सिंह को टिकट दी है जो कई सालों तक पार्टी की छात्र इकाई इनसो के प्रभारी रहे. कैथल जिले की पुंडरी सीट पर राजेश ढुल को टिकट दी गई है जो पुंडरी में युवा हलका अध्यक्ष हैं