दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि दिल्ली मे बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिवाली पर कोई भी पटाखे न चलाएं। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस बार दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दिवाली मनाने के लिए अलग प्रबंध किया है, उन्होंने बताया कि दिवाली के दिन 14 नवंबर शाम 7.39 बजे वे अपने मंत्रियों के साथ मिलकर एक जगह पर लक्ष्मी पूजन करेंगे और उस पूजन का टीवी पर सीधा प्रसारण होगा, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे भी दिवाली के दिन शाम 7.39 बजे अपने घरों पर टीवी के प्रसारण को देखते हुए दिवाली पूजन करें क्योंकि उस समय मंत्रों के उच्चारण के साथ दिवाली पूजन हो रहा होगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस बार भी सबलोग मिलकर दिवाली मनाएंगे, पटाखे नहीं जलाएंगे, किसी भी हालत में पटाखे नहीं जलाने हैं, अगर ऐसा करते हैं तो अपने बच्चों और अपने परिवार की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। दिवाली एक साथ मनाएंगे, इस बार दिवाली पर हम अलग इंतजाम कर रहे हैं, दिवाली के दिन 14 नवंबर को सारे दिल्ली वाले शाम 7.39 बजे से सब दिल्ली वाले लोग मिलकर लक्ष्मी पूजन करेंगे। मैं अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में एक जगह लक्ष्मी पूजन शुरू करूंगा 7.39 बजे से। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप उस समय अपना अपना टीवी खोलकर अपने अपने घर पर लक्ष्मी पूजन करें, उस समय पंडित जी मंत्रोच्चारण कर रहे होंगे।”
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है और चारों तरफ आसमान धुएं से भरा हुआ है और प्रदूषण की वजह से दिल्ली में कोरोना की स्थिति और भी खराब हो रही है। ऐसे में इस बार दिल्ली में दिवाली के समय पटाखे नहीं जलाने के लिए अपील की गई है।