दिल्ली: भाजपा नेता और पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल मस्जिदों के मौलवियों को तो 25-25 हजार रुपए महीने का वेतन देते हैं लेकिन उन्हें मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों की याद नहीं आती। प्रवेश वर्मा ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया है।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब केजरीवाल कहते हैं कि वे शाहीन बाग के साथ खड़े हैं तो मुझे भी कहना पड़ेगा कि मैं अपने लोगों के साथ खड़ा हूं। शाहीन बाग में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बारे में प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह प्रदर्शन 11 फरवरी को अपने आप खत्म हो जाएगा। 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे और प्रवेश वर्मा ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।