मंगलवार को फरीदाबाद में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने साढे तेरह करोड़ के विकास कार्यो का उद्द्घाटन किया है. गुज्जर सबसे पहले गांव महावतपूर पहुँचे जहाँ उन्होंने नौ करोड़ 81लाख रूपये की धनराशि से बनने वाली सड़क की आधारशिला रखी. यह सड़क बादशाहपुर, रूपानी महावतपुर व लालपुर गांव से होती हुई गुजरेगी । केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यह सड़क अगले 4 माह में बनकर तैयार हो जाएगी. इस मौके पर गुज्जर ने कहा कि इसके अलावा 23 करोड़ की लागत से दिल्ली को जोड़ने के लिए अलग से यमुना नदी के रास्ते के साथ साथ बनाई जाएगी जो जल्द बनकर तैयार हो जाएगी.
उसके बाद गुज्जर ने सेक्टर 28 के मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर 28 -31 के डिवाइडिंग रोड का शुभारंभ भी किया. यह डिवाइडिंग रोड सेक्टर 28- 31 के बाईपास तक बनेगा. डिवाइडिंग रोड पर लगभग चार करोड़ रुपये की धनराशि का खर्चा आएगा और यह एमसीएफ द्वारा बनाया जाएगा. डिवाइडिंग रोड 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा. यह रोड मेट्रो स्टेशन से बाईपास तक लगभग डेढ किलोमीटर लंबा डिवाइडिंग किया जाएगा.
इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि गावों में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी. बिजली ,गलियों, चौपाले आदि के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि गांव को जगमग योजना के तहत जोड़कर 24 घंटे बिजली देने का काम किया है. उन्होंने बताया है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में लगभग 400 करोड रुपए की धनराशि की लागत से भारत का सबसे बड़ा विज्ञान भवन सेक्टर 78 में बनाया जाएगा. गुज्जर का कहना है कि फरीदाबाद से गुरुग्राम को मेट्रो के साथ जोड़ना, हाईवे का निर्माण, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों की स्थापना सहित पिछले 5 वर्षों में जिले में जितने विकास कार्य हुए हैं उतने विकास कार्य पहले कभी भी किसी कार्यकाल में नहीं हुए.
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, रवि भड़ाना, पार्षद मनोज वशिष्ठ ,राकेश नरवर ,जिला पार्षद जगत सिंह, दया फौजी सरपंच फरीदपुर, सरपंच मानसिंह चौहान ,सरपंच धर्म सिंह चौहान गांव लालपुर, सूबेदार ईश्वर सिंह ,राम सिंह नंबरदार सुभाष नंबरदार, रामस्वरूप पंच ,कृष्ण नंबरदार, महेंद्र नंबरदार ,अमरीक त्यागी ,संजय सिंह ,अतर सिंह तालुवाल, डॉक्टर कौशल बाटला ,पार्षद अजय बैसला, रवि चड्डा, आरएस शुक्ला, वाईएस क्वात्रा ,दिनेश राजपूत, अनिल नागर, आरके गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.