जानें- RRB ग्रुप D से जुड़ी जरूरी जानकारी, तैयारी के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी के कारण परीक्षा RRB Group D 2021 के लिए परीक्षा का शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख को स्थगित कर दिया है.
उम्मीदवारों के पास अब RRB Group D 2021 परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय है. इससे पहले, RRB ग्रुप डी 2021 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 103769 पदों के लिए अप्रैल से जून 2021 के बीच अस्थायी रूप से आयोजित होने वाली थी.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, RRC / RRB ग्रुप डी (लेवल -1) श्रेणी के तहत विभिन्न पदों के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
हालांकि आवेदकों की बढ़ती संख्या के कारण इस परीक्षा के लिए प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी अधिक है, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करते समय कुछ महत्वपूर्ण रूटीन पर ध्यान देना चाहिए.
RRB ग्रुप डी 2021 भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट , शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी.
आपको बता दें, इससे पहले बोर्ड की तरफ से एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि ग्रुप डी की लिखित परीक्षा मई-जून में आयोजित की जाएगी, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक परीक्षा का शेड्यूल नहीं जारी किया जा सका है.
जो उम्मीदवार RRB ग्रुप डी 2021 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें बता दें, जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए थोड़ा समय मिल गया है, ऐसे में इन 5 बातों का रखें ध्यान
1- एक अध्ययन योजना बनाएं और उसका पालन करें
2-पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट का ऑनलाइन अभ्यास करें.
3- ज्ञान बढ़ाने के लिए रोजाना पढ़ें
4- अपने नोट्स बनाएं और रिवाइज करें.
5- महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करें और अपने कमजोर क्षेत्रों को मजबूत करें.

Related posts

Leave a Comment