महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। बता दें कि कोरोना वायरस से भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित सूबा महाराष्ट्र ही है। अभी तक हालात यहां संभल नहीं पाए हैं, ऐसे में यह तय माना जा रहा था कि यहां लॉकडाउन बढ़ेगा। बता दें कि महाराष्ट्र में अभी तक कुल मिलाकर 30706 मामले सामने आए हैं, और 1135 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में शनिवार रात तक 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1606 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हुई है।

मुंबई में कोरोना वायरस का भयंकर प्रकोप

राज्य सरकार के बयान के मुताबिक अकेले मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 18,555 है जबकि शहर में 696 लोगों की मौत हुई है। मुंबई और महानगर क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 23,193 है जिनमें से 768 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘शनिवार को 67 लोगों की मौत दर्ज की गई जिनमें 41 मौतें मुंबई में, सात-सात ठाणे और पुणे में, तीन मौतें औरंगाबाद में और दो मौतें मीरा भायंदर में हुई है। इनके अलावा एक-एक व्यक्ति की मौत नासिक और सोलापुर में हुई है।’

वही तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन को कुछ रियायतों के साथ 31 मई तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी इसकी जानकारी दी। कोरोना महामारी की वजह से देश में जारी लॉकडाउन का तीसरा चरण आज 17 मई को खत्म हो रहा है। ऐसे में तमिलनाडु सरकार ने इसे राज्य में बढ़ते मामलों के कारण बढ़ाने का फैसला लिया है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 74 तक पहुंच गई है। राज्य में 477 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 10,585 जा पहुंची है।

Related posts

Leave a Comment