Maharashtra Coronavirus : मुंबई में दिन में भी सूनी हुईं सड़कें, वीकेंड लॉकडाउन में ऐसी दिखीं तस्वीरें

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है, जो शुक्रवार रात 8 बजे से लागू है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले नाइट कर्फ्यू लगाया था, लेकिन ज्यादा सख्त कदम उठाते हुए फिर पूरे राज्य में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. यह लॉकडाउन शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लगा रहेगा.शनिवार को मुंबई में सड़कें सूनी दिखाई दीं. जिस शहर को कहा जाता है कि यहां कभी रात नहीं होती है, वहां से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं. वैसे मुंबई क्या पूरा देश कोरोना की पहली लहर संपूर्ण लॉकडाउन देख चुका है.न्यूज एजेंसी ने आज सुबह की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें मुंबई की सड़कें सूनी दिख रही हैं. बांद्रा रेक्लेमशन में सड़कों पर गिनी-चुनी गाड़ियां दिखाई दे रही हैं. बता दें कि मुंबई में शुक्रवार की रात तक एक दिन में 35 मरीजों की मौत हो गई. यहां कल संक्रमण के 9,200 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई. शहर में 35 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या 11,909 हो गई है. मुंबई में अब तक संक्रमण के कुल मामले 5,00,898 हो गए हैं. मुंबई में अभी 90,333 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 3,97,613 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो राज्‍य में शुक्रवार को 58,993 नए मामले सामने आए जबकि 24 घंटों में 301 लोगों को कोरोना संक्रमण से हुई है. राज्य में सबसे ज्यादा मामले पुणे से आ रहे हैं, जहां कल 10,084 केस दर्ज हुए थे. 58,993 नए मामलों के साथ राज्‍य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 5,34,603 हो गई है. रिकवरी रेट 81.96 फीसदी जबकि मृत्‍यु दर 1.74 फीसदी है.

Related posts

Leave a Comment