बजट के ऐलान के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में करीब 800 अंक की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं निफ्टी 200 अंक से ज्यादा गिर चुका है। बजट ऐलान के दौरान सेंसेक्स में अधिकतम 793 अंक की गिरावट देखने को मिली और इंडेक्स 40 हजार के स्तर से नीचे पहुंच गया। वहीं इस दौरान निफ्टी में 220 अंक तक गिरावट दर्ज हुई है।
फिलहाल बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी पर सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजट से छूट की उम्मीद लगाए रियल्टी सेक्टर को बड़ा झटका लगा है। एनएसई पर निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बैकिंग, मेटल और सरकारी कंपनियों के इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए है।