निजामुद्दीन मरकज़ के मौलाना ने खुद को किया क्वारंटाइन, जेल जाने के डर से कर रहा है नाटकबाज़ी

दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में तबलीगी जमात की घटना सामने आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप है। पुलिस ने जमात के कई सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें जमात के मौलाना साद भी शामिल हैं, जो घटना सामने आने के बाद से फरार हैं। मौलाना साद ने आज एक ऑडियो टेप जारी किया है। हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद से मौलाना के सुर बदले से दिखाई दे रहे हैं। ऑडियो टेप में आज मौलाना ने डॉक्टरों की सलाह पर खुद को क्वारंटाइन में रखने की बात कही, साथ ही लोगों से भी सरकार की सलाह मानने को कहा। जेल जाने के डर से या फिर कहे पुलिस की मार से डरकर मौलाना खुद को क्वारंटाइन करने का नाटक कर रहा है।

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि बंदा यानि वे खुद आज भी दिल्ली में डाक्टरों की सलाह के मुताबिक खुद को क्वारंटाइन किए हुए है, जहां जहां भी हमारी जमाते हैं, वो वहां रहते हुए हुकूमत के आदेश का पालन जरूर करें।

पिछले ऑडियो में कानून का पालन न करने को कहा था
बता दें कि इससे पहले मरकज के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर अपलोड पहले की ऑडियो क्लिप में जहां साद मुहम्मद लोगों से कानून की परवाह न करते हुए मस्जिदों में जमा होने और नमाज पढ़ने के लिए उकसा रहा था। वहीं, अब कानून का शिकंजा कसता देख उसके सुर ढीले पड़ गए हैं। इस ऑडियो क्लिप में वह जमात के लोगों से अपील कर रहा है कि वे डॉक्टरों की सलाह और सरकार के नियम कानून का पालन करें।

Related posts

Leave a Comment