#MeToo NSA प्रमुख अजित डोभाल यौन शोषण के आरोपों में घिरे एमजे अकबर से मिले.

#MeToo के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर से मिलने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मिलाने गए. 14 अक्टूबर को अकबर अफ्रीकी देशों की यात्रा से लौटे थे. कहा जा रहा है की इसी विदेशी दौरे को लेकर डोभाल ने अकबर से मुलाकात की है. लेकिन अजीत डोभाल के उनके घर पहुंचने के बाद से फिर अटकलें शुरू हो गई हैं. आपको बता दे की सोमवार को केंद्रीय विदेश राज्‍य मंत्री एमजे अकबर ने उनके ऊपर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाने वाली प्रिया रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया. अकबर ने अपने वकीलों के जरिये दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट में रमानी के खिलाफ केस दर्ज कराया.. विदेश राज्य मंत्री ने रमानी पर ‘‘जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से’’ उनकी मानहानि करने का आरोप लगाया और इसके लिए  मानहानि से जुड़ी आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

इससे पहले रविवार को केन्द्रीय मंत्री ने विदेश दौरे से लौटने के बाद अपने खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों को निराधार और गलत बताया था. एमजे अकबर ने कहा था कि ‘मेरे ऊपर बिना सुबूतों के लगाए जा रहे आरोप वायरल बुखार की तरह से कुछ तबके के बीच फैल रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि मामला कुछ भी हो. अब मैं वापस आ गया हूं. मेरे वकील अब इस मामले को देखेंगे. साथ ही इन सभी बेबुनियाद आरोपों पर निर्णय लेने को लेकर भविष्‍य की रणनीति तय की जाएगी.’

दूसरी ओर पत्रकार प्रिया रमानी ने सोमवार को कहा कि वह केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर द्वारा उनके खिलाफ अदालत में दायर मानहानि की शिकायत का सामना करने के लिए तैयार हैं. सुनने में आया है है कि एमजे अकबर ने इस केस के लिए 97 वकीलों की फौज खड़ी कर दी है.

Related posts

Leave a Comment