फरीदाबाद की मिसिंग पर्सन सेल की वेबसाइट WWW.missingpersonhelpline.org पर आप खुद भी गुम हुए अपने परिजन का कर सकते है रजिस्ट्रेशन
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा ने शहर में व्यक्ति, बच्चे और महिलाओं के गुम होने के मामले में तुरंत कार्रवाई के दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए मिसिंग पर्सन सेल सेक्टर-7 की टीम ने 4 वर्ष पहले से गुमशुदा 52 वर्षीय व्यक्ति को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह में बताया कि गुमशुदा व्यक्ति वर्ष 2018 में घर से बिना बताए निकल गया था। परिजनों की सूचना पर थाना सारन में मामला दर्ज कर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश की जा रही थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस मिसिंग पर्सनल हेल्पलाइन इंचार्ज ASI कृष्ण लाल के द्वारा गुमशुदा व्यक्ति को उत्तराखंड के देहरादून से बरामद किया है। व्यक्ति का 4 वर्ष पहले इलाज चल रहा था जो इलाज के दौरान व्यक्ति बिना बताए घर से निकल गया था। गुमशुदा व्यक्ति देहरादून में लावारिस अवस्था में घूम रहा था वहां किसी सज्जन व्यक्ति ने google पर गुमशुदा व्यक्ति का फोटो अपलोड कर Missing Person Helpline सर्च करके सुचना दी जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वेबसाइट पर फोटो मैच किया गया, फोटो मैच होने पर फरीदाबाद पुलिस की टीम के द्वारा व्यक्ति को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। व्यक्ति के संबंध में परिजनों को सूचना दें कर गुमशुदा व्यक्ति को हिदायत देते हुए सकुशल हवाले किया है। गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।