भाजपा में चल रहे मंथन में हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आधे से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम तय

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को हरियाणा के पार्टी कोर समूह के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में आधे से ज्यादा करीब 55 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। साथ ही यह भी सहमति बनी है कि दूसरे दलों से आए विधायकों में से अधिकांश को टिकट दिया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि राज्य की करीब 70 विधानसभा सीटों पर चर्चा का काम पूरा कर लिया गया है। हालांकि, इनमें से कुछ पर अभी आम सहमति नहीं बन पाई है। बाकी सीटों के लिए एक-दो दिन में नाम तय किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश से लौटने के बाद 29 सितंबर को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसमें सभी सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम रखे जाएंगे। 

इस बार भाजपा राज्य में तीन सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतार सकती है। पार्टी नेताओं के परिजनों को टिकट देने के मुद्दे पर चर्चा तो हुई, पर कोई फैसला नहीं हो सका है। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, संगठन महासचिव बीएल संतोष, प्रभारी महासचिव अनिल जैन और चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment