MP: कमलनाथ होंगे मुख्यमंत्री, आज राज्यपाल से मिलकर करेंगे सरकार बनाने का दावा

भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ के नाम का एलान कर दिया गया है. गुरुवार को दिन भर कांग्रेस आलाकमान की बैठकों के बाद कमलनाथ विधायक दल के नेता चुने गए. नौ बार से छिंदवाड़ा से सांसद 72 वर्षीय कमल नाथ मध्‍य प्रदेश के 18वें मुख्‍यमंत्री होंगे. आज कमलनाथ राज्‍यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. कमलनाथ राज्‍यपाल आनंदी बेन से सुबह 10:30 बजे मुलाकात करने जाएंगे. राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद ही शपथ ग्रहण समारोह के समय और तारीख का एलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि कमल नाथ 17 दिसंबर को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. मुख्‍यमंत्री के साथ कितने कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे, फिलहाल इसकी पुष्टि भी नहीं हो सकी है.

इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि “ये पद मेरे लिए मील का पत्थर है. मेरी कोई मांग नहीं थी. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके समर्थन के लिए मैं धन्यवाद करता हूं. मैंने उनके पिता माधवराव सिंधिया के साथ भी काम किया था और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मेरा साथ दिया है. 13 दिसंबर को इंदिरा गांधी जी छिन्दवाड़ा आयी थीं और मुझे जनता को सौंपा था. अगला समय चुनौती का है और हम सब मिलकर हमारा वचन पत्र पूरा करेंगे. मुझे पद की कोई भूख नहीं है. मैंने अपना पूरा जीवन बिना किसी पद की भूख के कांग्रेस पार्टी को समर्पित किया है. मैंने संजय गांधी जी, इंदिरा जी, राजीव जी और अब राहुल गांधी के साथ काम किया”

Related posts

Leave a Comment