डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले झुग्गियों को ढकने के लिए दीवार लगा रहा है नगर निगम

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम इंदिरा ब्रिज से सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रोड के किनारे बसी झुग्गी-झोपड़ियों के आगे बड़ी दीवार बना रहा है. कहा जा रहा है कि यह दीवार इसलिए बनाई जा रही है कि ताकि भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजर इसपर ना पड़े. अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी 2 दिवसीय भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद का दौरा करने वाले हैं. वहीं, अहमदाबाद नगर निगम की मेयर बिजल पटेल का कहना है कि, ‘मैंने नहीं देखा. मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत के दौरे पर होंगे.इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य का भी दौरा करेंगे.अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महाभियोग के मुकदमे में अमेरिकी सीनेट द्वारा बरी किए जाने के ठीक एक सप्ताह बाद उनकी दो दिवसीय यात्रा की घोषणा हुई. एक आधिकारिक बयान में, अमेरिकी प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला “अहमदाबाद का दौरा करेंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में है और जिसने महात्मा गांधी के जीवन और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की अगुवाई में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.”

ट्रंप और मोदी ने सहमति व्यक्त की कि “यात्रा अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी और अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत और स्थायी बंधन को रेखांकित करेगी.”

Related posts

Leave a Comment