फरीदाबाद: देशभर में गुरुवार को कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत के साथ ही देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। अब तक कोरोना पॉजिटिव के 724 मामले सामने आ चुके है। कोरोना के चलते विश्व का सबसे बड़ा लॉक डाउन (Lock Down) भारत में चल रहा है। 21 दिन तक चलने वाले इस लॉकडाउन में सरकार सभी इलाकों को साफ़ और सेनिटाइज़ करने में लगी है। लेकिन फरीदाबाद के सेक्टर 91 के लोगो को सरकार की तरफ कोई सहूलियत ना मिलने के चलते सेक्टर 91 की Main Block RWA ने खुद ही सेक्टर को सेनिटाइज़ कराने का जिम्मा उठाया है। इस दौरान लॉकडाउन की अवधि तक रोजाना सुबह पूरे सेक्टर को सेनिटाइज़ कराया जायेगा और शाम को पूरे इलाके में फोगिंग के माध्यम से कोरोना वायरस को फ़ैलने से रोकने की कोशिश की जाएगी।
सेक्टर की RWA के महासचिव कंचन मिश्रा का कहना है कि आस-पास के सभी इलाकों में सेनिटाइज़ और फोगिंग की जा रही है. लेकिन हमारे सेक्टर को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। सरकार के सभी नुमाईंदो से कई बार कहने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसलिए हमने खुद सेक्टर को सेनिटाइज़ और फोगिंग कराने का फैसला लिया है। साथ ही महासचिव कंचन मिश्रा कहना है कि इस कार्य में मैन ब्लॉक के सभी लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। कोरोना को रोकने की लिए सेक्टर में सख्त कदम उठाया गया है. सेक्टर के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है केवल एक ही रास्ते से सेक्टर के निवासी आ-जा सकते है। उसके लिए भी एक समय निर्धारित किया गया है।
सेक्टर की RWA ने पुलिस प्रशासन से मिल रहे पूरे सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया है।
हरियाणा में कोरोना की स्तिथि
हरियाणा में शुक्रवार तक 19 पॉजिटिव केस रहे। इनमें 10 केस गुरुग्राम, 2 फरीदाबाद, 4 पानीपत, 1 पलवल, 1 पंचकूला व 1 सोनीपत से हैं। वीरवार को पानीपत में एक और नया केस आने के बाद यह आंकड़ा 19 हो गया है।
इसी को लेकर सरकार बेहद चिंतित है और लगातार जरूरी एहतियात बरत रही है, क्योंकि 96 लोग ऐसे हैं, कोरोना ग्रस्त इन मरीजों के संपर्क में आ चुके हैं। प्रदेश सरकार भी लोगों से अपील कर रही है कि वे अधिक से अधिक घरों में ही रहें। बहुत जरूरी काम जब तक न हो तब तक वह घरों की दहलीज न लांघे।
मौजूदा स्थिति देखें तो प्रदेश में इस वक्त 10899 मेडिकल सर्विलांस के दायरे में हैं। 163 संदिग्ध मरीज ऐसे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। 526 संदिग्ध लोगों के सैंपल अभी तक स्वास्थ्य महकमा जांच के लिए भेज चुका है, जिसमें से 388 सैंपल निगेटिव आ चुके हैं।
122 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 645 मरीज ऐसे हैं, जो 28 दिन का मेडिकल सर्विलांस पूरा कर चुके हैं। लेकिन फिर भी इन मरीजों पर स्वास्थ्य महकमे की पूरी निगरानी है। मेडिकल सर्विलांस में चल रहे 10899 लोगों में से 10803 लोग विभिन्न देशों से हरियाणा वापस लौटे हैं।