NEET, JEE 2020: टल सकते हैं नीट और जेईई एग्जाम? देशभर के लाखों छात्रों की निगाहें टिकी

दिल्ली. नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility Entrance Test) यानी नीट (NEET) और जेईई मेन एग्जाम (JEE Main Exam) पर बड़ी खबर आई है. कोरोना वायरस के देश में बढ़ते मामलों के बीच स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स भी इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग करते रहे हैं और अब केंद्रीय मंत्री सुब्रमह्ण्यम स्वामी ने ट्वीट कर सकेंत दिए हैं कि नीट और जेईई मेन की सितंबर में होने वाली परीक्षाएं तीसरी बार टाली जा सकती हैं. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की बात भी कही है. ऐसे में देशभर के लाखों छात्रों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर नीट और जेईई मेन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अब क्या फैसला किया जाता है.

दीपावली के बाद परीक्षाएं आयोजित करने की मांग
दरअसल, टाइम्सनाउ की रिपोर्ट के अनुसार स्वामी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि नीट और जेईई मेन के सितंबर में होने वाले एग्जाम को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. स्वामी के अनुसार, उन्होंने इन दोनों परीक्षाओं को दीपावली के बाद आयोजित करने की मांग भी शिक्षा मंत्री से की है. स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एग्जाम रद्द करने की याचिका खारिज होने के बाद कुछ छात्रों की अपील पर शिक्षा मंत्री से बात की

नीट के लिए जल्द जारी होने हैं एडमिट कार्डनेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर स्टूडेंट्स को जानकारी दी है कि जल्द ही नीट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. आमतौर पर परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एग्जाम रद्द करने की याचिका खारिज होने के बाद तमिलनाडु में एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली थी.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते नीट और जेईई मेन परीक्षाओं को दो बार स्थगित किया जा चुका है. पहले ये परीक्षाएं मई में होनी थीं, जिन्हें बाद में जुलाई में करवाने का फैसला किया गया. हालांकि संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नीट और जेईई मेन की परीक्षाएं सितंबर में कराने का फैसला किया गया. अब जेईई मेन की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जानी है.

Related posts

Leave a Comment