फरीदाबाद में आज मिले नए 24 कोरोना पॉजिटिव केस, 2 की हुए मौत

फ़रीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) जिले में कोरोना से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 12 घंटों में जिले में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस (Corona virus) से मरने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 440 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 261 हैं. वहीं 169 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. बीते हफ्ते में जिले में कोरोना के करीब 140 मामले सामने आ चुके है ।

फरीदाबाद में अबतक 12,888 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इननें 11,886 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं 440 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं 560 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिले में 7954 लोगों को अभी सर्विलेंस पर रखा गया है. वहीं 4253 लोग 28 दिनों सर्विलेंस पीरियड पूरा कर चुके हैं.

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2356

Unlock 1.0 की गाइडलाइंस लागू होने के बाद सोमवार को सूबे में कोरोना संक्रमित केस मिलने का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यहां एक दिन में COVID-19 के 265 नए मामले सामने आए हैं. इसमें अकेले गुरुग्राम के 129 केस शामिल हैं. ताजा मामलों के साथ हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 2356 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से हरियाणा में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमित लोगों की संख्या में लगभग सात गुना वृद्धि हुई

पिछले महीने संक्रमित लोगों की संख्या में लगभग सात गुना वृद्धि हुई. 30 अप्रैल को राज्य में संक्रमण के केवल 339 मामले थे. इससे पहले हरियाणा में किसी एक दिन में सबसे अधिक 217 मामले शुक्रवार को सामने आए थे. नए 265 मामलों में से 129 मामले गुरुग्राम से हैं. इसके साथ जिले में अब तक 903 मामले सामने आ चुके हैं.

Related posts

Leave a Comment