चंडीगढ़. पंजाब में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है वहीं राज्य में आज से प्री-नर्सरी से 12वीं (Pre-nursery to 12th) तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. खराब हालात को देखते हुए प्रशासन ने लुधियाना और पटियाला के बाद अब मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान किया है.यह कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक रहेगा. राज्य में पिछले 24 घंटों में 1414 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं जबकि 34 लोगों की मौत हो चुकी है.पंजाब में कोरोना के एक्टिव केसिस की संख्या 10,452 हो गई है, जबकि इस दौरान 991 मरीज ठीक भी हुए हैं.
शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि बढ़ते हुए कोरोना के मामलों और स्कूलों में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के स्कूल 13 मार्च से बंद कर दिए गए हैं. इस दौरान छात्र घर पर रहकर परीक्षओं की तैयारी भी कर सकेंगे. परीक्षाएं आफलाइन ही होंगी और दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.
पांचवीं कक्षा की बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से, आठवीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 मार्च से और दसवीं की परीक्षाएं नौ अप्रैल से शुरू होंगी. अन्य कक्षाओं में छठी, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं 15 मार्च से, पहली से चौथी कक्षा की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होने जा रही हैं.
बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 6 मौतें जालंधर जिला में हुई हैं. जबकि अमृतसर और होशियारपुर में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है. मोहाली में कोरोना के 194 मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव मामलों की संख्या 1179 हो गई है. होशियारपुर में 188, पटियाला में 152, जालंधर में 124, अमृतसर में 112 और कपूरथला में 109 कारोना के माले सामने आए हैं. गौरतलब है कि बजट सत्र के बाद पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट करने के बाद अपने सहयोगियों से भी एहतियात बरतने की अपील की है.