दिल्ली में बढ़ी कंटेनमेंट जोन की संख्या, 280 से बढ़कर हुए 417

दिल्ली. दिल्ली में COVID-19 महामारी की रोकथाम के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन (Containment Zones) की संख्या 280 से बढ़कर 417 हो गई है. जानकारी के मुताबिक मौजूदा कंटेनमेंट जोन को रीडिजाइन करने के बाद यह संख्या बढ़ी है. खबरों के मुताबिक अभी भी कुछ जिलों में मौजूदा कंटेनमेंट जोन को रीडिजाइन करने का काम चल रहा है. यह काम अंतिम चरण में है. वहीं कई जगह माइक्रो लेवल पर भी कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे संख्या और बढ़ सकती है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) की बनाई समिति ने सुझाव दिए थे कि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की रीमैपिंग और इन्हें रीडिजाइन किया जाए, ताकि बेहतर मॉनिटरिंग और प्रभावी प्रबंधन हो सके. इसके बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की है.

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 को फैलने से रोकने की बड़ी कवायद के तहत अब तक करीब 2.45 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि केंद्र के निर्देशों के बाद कंटेनमेंट जोन को लेकर समीक्षा की जा रही है. कुछ जिलों में समीक्षा का काम अभी पूरा नहीं हुआ है तथा ऐसे क्षेत्रों की संख्या और बढ़ सकती है. अधिकारी ने कहा कि पुन: मूल्यांकन से पहले राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 280 थी.

Related posts

Leave a Comment