नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले पर दिए गए अपने भाषण में जल जीवन मिशन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार का लक्ष्य अब हर घर तक पानी पहुंचाना है. इसको लेकर सरकार जल जीवन मिशन पर काम करेगी. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस दिशा में कदम बढ़ाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में इस मिशन पर 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्चकरेगी.
आपको बता दें कि हाल में नीति आयोग ने देश में जल संकट पर ऐसी रिपोर्ट जारी की है जो पूरे देश के लिये ख़तरे के अलार्म की तरह है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2030 तक देश की 40 प्रतिशत आबादी के पास पीने का पानी नहीं होगा. इनमें दिल्ली, बैंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद समेत देश के 21 शहर शामिल हैं. ये जल संकट देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर देगा. इसकी वजह से GDP को 6 प्रतिशत का नुक़सान होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि देश में आधे से अधिक घर ऐसे हैं जिनमें पीने का स्वच्छ पानी नहीं है. इससे उन लोगों के जीवन का बड़ा हिस्सा पानी को लाने में लग जाता है.
इसीलिए सरकार ने घर में जल, पीने का पानी लाने का संकल्प किया है. जल्द सरकार जल जीवन मिशन को लेकर आगे कदम उठाएगी. केंद्र और राज्य मिलकर इस योजना पर काम करेंगे. इस योजना पर 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है.