सेक्टर 91 की RWA की मांग पर वार्ड नंबर 24 की पार्षद सोमलता भड़ाना ने दिए 1000 मास्क, कहा-वार्ड मायने नहीं रखता इंसानियत पहले.

फरीदाबाद: कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और अब इस वायरस की वजह से देश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। हालांकि साथ में वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देशभर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई संस्था, समाजसेवी,RWA के साथ मिलकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है। गरीब और मज़दूर लोगो को उनकी आवश्कताओ के अनुसार राशन बांटा जा रहा है। वही स्थानिय RWA भी अपने स्तर पर सेक्टर के लोगो को कोरोना से बचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। रविवार को फरीदाबाद में सेक्टर 91 की RWA ने वार्ड नंबर 24 की पार्षद सोमलता भड़ाना और उनके पति रवि भड़ाना की मदद से सेक्टर के लोगो के लिए 1000 मास्क की व्यवस्था करायी है।

दरअसल सेक्टर 91 की Main Block की RWA कोरोना से लड़ने के लिए कई काम कर रही है। लेकिन कुछ दिनों से RWA को मास्क की दिक्कत आ रही थी। जिसे लेकर उन्होंने वार्ड नंबर 24 की पार्षद से सहायता मांगी। जिसे पार्षद सोमलता भड़ाना ने गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी के सहयोग से 1000 मास्क सेक्टर की RWA को दिए है।

इस दौरान पार्षद के पति रवि भड़ाना ने कहा है कि कल मेरे पास सेक्टर के लोगो का मास्क की कमी को लेकर फ़ोन आया था। आज करीब 1000 मास्क सेक्टर की RWA को दिए है। उनका कहना है कि RWA अपने स्तर पर बहुत बढ़िया काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सेक्टर 91 मेरे वार्ड में नहीं आता है लेकिन कोरोना के इस संकट में इंसानियत पहले है। इस मौके पर उन्होंने देवेंद्र चौधरी का धन्यवाद करते हुए कहा है कि देवेंद्र चौधरी पूरे जिले के वरिष्ठ उपमहापौर है इस संकट की घड़ी में पूरे जिले में केंद्रीयमंत्री कृष्णपाल गुज्जर और उनके सहयोग से मदद पहुंचाई रही है। इस संकट की घडी में कोई वार्ड या एरिया विशेष मायने नहीं रखता है। वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी और पार्षद सोमलता भड़ाना के लिए इंसानियत पहले है।

वही RWA के प्रधान ए ऍन राय ने वार्ड नंबर 24 की पार्षद सोमलता भड़ाना और उनके पति रवि भड़ाना का धन्यवाद किया है। ए ऍन राय का कहना है कि हमारी मांग से बढ़कर मास्क हमें मिले है। अब RWA की टीम सेक्टर के निवासियों को मास्क वितरित करेगी और बिना मास्क के सेक्टर में निकलने वाले लोगो को मना किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment