देश में 110 दिन में आए थे एक लाख मरीज, अगले 25 दिन में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार

दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं. देश में इस समय कुल 3,08,993 संक्रमित मरीज हैं जिसमें से 8,884 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस संक्रमण से अब तक 1,54,329 मरीज ठीक हुए है, वहीं 1,45,779 एक्टिव पेशंट हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है.

भारत में पहला केस 30 जनवरी को रिपोर्ट हुआ था और उसके बाद 110 दिन लगे एक लाख केस तक पहुंचने में लेकिन उसके बाद तो संक्रमण काफी तेज़ी से फैला है. इतनी तेज़ी से की अगले 25 दिनों में भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई. भारत में 135 दिन में कोरोना संक्रमण के मामले तीन लाख के पार पहुंच गए.

  • 7 मई को भारत में 50 हजार के करीब केस पहुंचे थे. इस दिन भारत में कुल 52,952 संक्रमण के मामले सामने आए थे.
  • 19 मई को भारत में एक लाख कोरोना संक्रमित मरीज हो गए. एक लाख केस तक पहुंचने में 110 दिन लगे. इस दिन 1,01,139 कोरोना संक्रमण के मामले थे.
  • 3 जून को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई. एक लाख से दो लाख केस तक पहुंचने इस बार सिर्फ 15 दिन लगे. 3 जून को भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,07,615 थी.
  • 13 जून को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,08,993 हो गई. दो लाख संक्रमण के केस से तीन लाख तक पहुंचने में इस बार सिर्फ 10 दिन लगे.

यानी एक लाख केस पहुंचने में 110 दिन लगे लेकिन उसके बाद दो लाख केस 15 दिन में और तीन लाख केस महज 10 दिन रिपोर्ट हुए. काफी तेजी से संक्रमण के मामले बढ़े. वहीं अगर सिर्फ पिछले 13 दिनों की बात करे तो 1,26,849 नए मामले सामने आए है जबकि 3,655 मरीजों की मौत हुई है.

संक्रमण के दर की बात करें यानी पॉजिटिविटी रेट इस समय 7.97% है. वहीं देश में रिकवरी रेट की बात करे 49.94% है. इस समय देश में संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है उनसे ज्यादा है. वहीं इस समय भारत में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.86% है.

Related posts

Leave a Comment