महाराष्ट्र के नवी मुंबई के तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के कोल्ड स्टोरेज में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई है। इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। हालांकि, आग पर काबू पाने का काम जारी है। पुलिस के मुताबिक, नवी मुम्बई स्थित ओएनजीसी संयंत्र में लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई है। भीषण आग के चलते 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं जबकि कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने प्लांट के 2 किमी तक के इलाके को खाली करा लिया है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक, मंगलवार सुबह 7 बजे नवी मुंबई स्थित ओएनजीसी प्लांट के कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई। चारों ओर धुआं और आग की लपटें फैलती देखकर लोग दहशत में आ गए। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। ओएनजीसी, द्रोणागिरी, जेएनपीटी, पनवेल और नेरुल से फायर टेंडर बुलाए गए हैं।