फरीदाबाद: कोरोना को फ़ैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के सभी किसान और सब्जी मंडियों को बंद करने के आदेश दिए गए है। जिसके चलते अब राज्य मे सब्जियों को लेकर मारामारी बढ़ सकती है। हरियाणा के कृषि बोर्ड विभाग की तरफ आदेश पत्र जारी करते हुए सभी मंडियों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गए है।
आपको बता दे कि कोरोनावायरस संक्रमण के गुरुवार को छह नए मामले सामने आए। तीन उत्तर प्रदेश में, जबकि चंडीगढ़, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला है। चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है। देश में कुल संक्रमित 177 हो गए हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने गुरुवार को अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की छूट देने का फैसला किया।