जम्मू-कश्मीर पर चल रही चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम यह संबोधन ऐसे समय पर हुआ, जब स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र के नाम उनके औपचारिक संबोधन में कुछ ही दिन बाकी हैं।
पीएम ने अपने संबोधन में आर्टिकल 370 हटाने को बड़ी घटना बताया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की जनता को बधाई दी। पीएम ने अपने संबोधन में कहा की ईद का त्योहार नजदीक है, मेरी ओर से ईद की शुभकामनाएं। सरकार यह कोशिश कर रही है कि ईद के दौरान जम्मू-कश्मीर को लोगों को कोई परेशानी नहीं हो |
पीएम ने कहा की कुछ मुट्ठी भर लोग हालात बिगाड़ना चाहते हैं, उन्हें धैर्यपूर्वक जवाब भी वहां के ही हमारे भाई बहन दे रहे हैं |
वहां के लोगों की तकलीफ से हम अलग नहीं हैं। अनुच्छेद 370 से मुक्ति एक सच्चाई है। ऐहतियातन कुछ कदम उठाए गए हैं, इसका मुकाबला भी वहां के लोग ही कर रहे हैं |
अनुच्छेद 370 हटने के बाद सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम उठाए जाने थे, उठाए गए हैं |
लद्दाख के केंद्रशासित प्रदेश होने की वजह से वहां के नौजवानों को बेहतरीन अवसर मिलेगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा |
पहले जम्मू-कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग होती थी, मैं फिल्म निर्माताओं से आग्रह करता हूं कि यहां आकर शूटिंग करे |
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे हमने पंचायत के चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए गए, वैसे ही विधानसभा चुनाव भी होंगे |
हम सभी यही चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों, नई सरकार बने, मुख्यमंत्री बने। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा देता हूं कि आपको बहुत ईमानदारी के साथ, पूरे पारदर्शी वातावरण में अपना प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा |