जामिया फायरिंग पर ओवैसी का बयान, बच्चों पर जुल्म कर रही है सरकार-बेटियों को मार रहे हैं

दिल्ली: विपक्षी दलों ने सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग को लेकर हंगामा किया. इसके साथ ही विपक्ष ने कानून के खिलाफ पूरे देश में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में चर्चा के दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाया. ओवैसी ने जामिया को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि वो जामिया के छात्रों के साथ खड़े हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा कहा, ”हम तमाम जामिया के बच्चों के साथ हैं, ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है. क्या ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गयी, बेटियों को मार रहे हैं. शर्म नहीं है इनको. बच्चों को मार रहे हैं, गोलियां मार रहे हैं.”

मालूम हो कि राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पांच के पास रविवार रात को अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (जेसीसी) के मुताबिक, दो अज्ञात लोग यूनिर्सिटी गेट के पास फायरिंग कर फरार हो गए. जेसीसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हमलावर एक लाल रंग की स्कूटी पर आए थे. एक बदमाश ने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी.

इसके पहले गुरुवार को जामिया के छात्रों द्वारा निकाले जा रहे एक मार्च पर एक शख्स ने गोली चला दी थी. जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र घायल हो गया था.

Related posts

Leave a Comment