पंचायत ने सुनाया फरमान, अगर लड़कियों ने पहनी जींस और स्कर्ट तो होगा…

मुजफ्फरनगर. पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में एक गांव की पंचायत ने अजीबो-गरीब फरमान सुनाया है। जिले के पीपलशाह गांव की पंचायत ने मंगलवार को फरमान सुनाया कि उन लड़कियों का बहिष्कार किया जाएगा जो पैंट या स्कर्ट पहनती हैं। इसके अलावा शार्ट पैंट पहनने वाले लड़कों के बहिष्कार की भी बात कही गई है। मुजफ्फरनगर के पीपल शाह गांव में मंगलवार को समाज को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए पंचायत बुलाई गई थी।

इस दौरान भारतीय किसान संगठन (Bhartiya Kisan Sangathan) के ठाकुर पूरन सिंह ने कहा, “यह हमारी संस्कृति नहीं है। लड़कियों को जींस या स्कर्ट नहीं पहनना चाहिए और पुरुषों को भी उचित कपड़े पहनने चाहिए। यदि वे ठीक से कपड़े नहीं पहनेंगे, तो उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।” जब पूरन सिंह से स्कूल जाने वाले बच्चों द्वारा गर्मियों में हाफ पैंट पहनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “फैसला बच्चों पर लागू नहीं होता। लेकिन घुटने के ऊपर कुछ भी पहनना अच्छा नहीं है। हम ऐसे स्कूलों के प्रबंधन से बात करेंगे।”

पंचायत में आगामी पंचायत चुनाव के लिए SC / OBC के लिए ग्राम प्रधान सीट आरक्षित करने के यूपी सरकार के फैसले पर भी आपत्ति जताई गई। पूरन सिंह ने कहा, “पंचायत चुनाव में सीटें आरक्षित करने का निर्णय गलत है। यह एक बड़े समुदाय को चुनाव लड़ने से रोकता है। सभी को पंचायत चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाना चाहिए।”

पंचायत ने चुनाव के दौरान शराब बांटने की गैरकानूनी ‘प्रथा’ की भी भर्त्सना की है। पूरन सिंह ने कहा कि अगर कोई भी उम्मीदवार आगामी चुनाव में शराब बांटता हुआ पाया जाता है, तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। महिलाओं को कैसे कपड़े पहनना चाहिए, इस बारे में पंचायत के फैसले के बारे में SDM दीपक कुमार ने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे मीडिया के माध्यम से इस बारे में पता चला कि ऐसी पंचायत हुई है। यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि वहां क्या हुआ था।”

Related posts

Leave a Comment