राहुल गांधी को मानहानि के एक और मामले में पटना कोर्ट ने दी जमानत, अभी और मामलों में राहुल को काटने है कोर्ट के चक्कर…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में पटना कोर्ट ने जमानत दे दी है। राहुल के खिलाफ ये मामला बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गत अप्रैल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में दर्ज कराया था। कोर्ट से बाहर आने के बाद राहुल ने कहा, “जो भी आरएसएस के खिलाफ खड़ा होता है और नरेंद्र मोदी जी की विचारधारा पर हमला होता है, तो उसपर कोर्ट केस कर दिए जाते हैं। मेरी लड़ाई संविधान को बचाने की है, गरीबों और किसानों के लिए खड़े होने की है।”

राहुल ने पटना पहुंचने से पहले ट्वीट कर कहा था, “मैं पटना की दीवानी अदालत में दिन में दो बजे पेश होने वाला हूं। आरएसएस/भाजपा में मेरे राजनीतिक विरोधियों की ओर से मुझे परेशान करने और धमकाने के लिए दायर किया गया यह एक और मामला है। सत्यमेव जयते।”

सुशील मोदी ने उक्त मामला गांधी द्वारा कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणी करने पर आपत्ति जताते हुए दायर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं?’ गांधी का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैंक धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की ओर था।

हाल ही में गुरुवार को राहुल गांधी को मानहानि के मामले में मुंबई की एक अदालत ने 15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी। राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले के लिए ‘बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा’ को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद एक आरएसएस कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था।

सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील की ओर से कहा गया कि वह निर्दोष हैं। सुनवाई के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कोर्ट में अपनी ओर से कुछ नहीं कहा। राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा था, “यह विचारधारा की लड़ाई है। मैं गरीबों के साथ खड़ा हूं। किसानों और मजदूरों के साथ खड़ा हूं। आक्रमण हो रहा है और मजा आ रहा है।”

चार और मामलों में लगाएंगे अदालत के चक्कर
चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने भाजपा और आरएसएस के खिलाफ जो बयान दिए थे उन्हीं का बचाव करने के लिए उनकी एक के बाद एक अदालत में पेशी होनी है। अब इस महीने उन्हें चार और मामलों में अलग-अलग अदालतों में पेश होना है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला था। इन्हीं बयानों को लेकर उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment