लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महंगे पेट्रोल व डीजल से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए पिछले साल वैट दर में की गई कमी को सरकार ने वापस लेते हुए पेट्रोल पर 2.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 98 पैसे प्रतिलीटर की दर से वैट बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में अब पेट्रोल व डीजल क्रमश: 2.33 रुपये और 98 पैसा महंगा हो गया है।
वाणिज्यकर विभाग द्वारा वैट बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव को सोमवार को प्रदेश कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे ही है। इसके बाद विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इससे विभाग के राजस्व में करीब 4000 करोड़ रुपये का इजाफा होने की संभावना है। बढ़ा हुआ दर सोमवार आधी रात से लागू हो गया है . सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में ही दोनों वस्तुओं पर वैट दर को कम किया था।
वाणिज्यकर विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक पेट्रोल पर अब 26.80 प्रतिशत या 16.74 रुपये में जो भी अधिक होगा, वह लगेगा। इसी तरह डीजल पर भी 17.48 प्रतिशत या 9.41 रुपये में जो भी अधिक होगा वह लगेगा। इससे पेट्रोल की कीमत में करीब 2.33 रुपये और डीजल की कीमत में करीब 98 पैसे प्रति लीटर की दर से वृद्धि होगी।