अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे PM नरेंद्र मोदी, बोले- इन्वीटेशन के लिए Thank You

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान वहां की कांग्रेस (संसद) को संबोधित करने के निमंत्रण पर मंगलवार को ट्विटर पर धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में स्पीकर कैविन मैककार्थी को टैग करके एक थैंक्यू मैसेज लिखा है. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में मैककार्थी के अलावा मैक कॉनेल, सेन शूमर और जेफ्रीज को टैग किया है. इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है कि उन्हें इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि वह एक बार फिर से कांग्रेस को संबोधित करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. दरअसल पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं जहां पर वह 22 जून को अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस मे एक जॉइंट मीटिंग को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि, भारत को अमेरिका के साथ अपनी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर गर्व है. यह पार्टनरशिप साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, लोगों से लोगों के संबंधों और वैश्विक शांति के लिए अटूट प्रतिबद्धता की नींव पर बनी हैं.

वहीं अमेरिकी संसद की ओर से कहा गया है कि यूनाइटेड स्टेट्स हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट के नेतृत्व की ओर से 22 जून को अमेरिकी संसद की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को इनवाइट करना उनके लिए सम्मान की बात है. यह उन्होंने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा है. स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि सात साल पहले पीएम मोदी के अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक में ऐतिहासिक संबोधन ने एक स्थायी प्रभाव छोड़ा था जिसकी वजह से अमेरिका और भारत के संबंध और भी गहरे हुए थे.

बता दें कि ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की संसद में एक जॉइंट मीटिंग को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने 2016 में यहां पर भाषण दिया था. सात साल पहले नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस में बोलने वाले पांचवें प्रधानमंत्री बने थे. इससे पहले 2005 में डॉ मनमोहन सिंह, 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी, 1994 में पीवी नरसिम्हा राव और उससे पहले राजीव गांधी 1985 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं.

Related posts

Leave a Comment