गुजरात चुनाव के लिए पकने लगी सियासी रोटी, अरविंद केजरीवाल के घर लंच पर परिवार सहित पहुंचेगा गुजरात का सफाईकर्मी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के एक सफाई कर्मचारी को आज दिल्ली में अपने घर खाने के लिए आमंत्रित किया है. अहमदाबाद में सफ़ाई कर्मचारियों के साथ टाउनहॉल के दौरान केजरीवाल ने इस सफाई कर्मचारी को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया था. आज पूरे परिवार के साथ यह कर्मचारी दिल्ली पहुंचेगा और तय समय पर दिल्ली के सीएम से उनके घर पर जाकर मुलाकात करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, उक्त सफाई कर्मचारी का नाम हर्ष है. उसके आने और जाने का पूरा खर्चा अरविंद केजरीवाल उठाएंगे. दिल्ली पहुंचकर हर्ष औऱ उसका परिवार पंजाब भवन में रुकेगा.

पहले सफाई कर्मचारी ने किया आमंत्रित

दरअसल, इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भी सक्रियता बढ़ा दी है. लोगों तक पार्टी की बात पहुंचाने के लिए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को अरविंद केजरीवाल की अहमदाबाद में एक सभा थी. सभा के दौरान हर्ष सोलंकी नाम के सफाई कर्मचारी ने पूछा, ‘जब आप पहले यहां आए थे तो आप एक ऑटो-ड्राइवर के घर खाना खाने गए थे, क्या आप इस बार वाल्मीकि समाज के व्यक्ति के घर खाना खाने आओगे?’

केजरीवाल ने इस तरह उलटा भेजा निमंत्रण

सफाईकर्मी की इस बात को सुनकर केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं जरूर आऊंगा, लेकिन मेरा एक प्रस्ताव है. मैंने देखा है कि चुनाव से पहले अक्सर नेता दिखावे के लिए दलितों के घर खाना खाने जाते हैं. आजतक किसी नेता ने किसी दलित को खाना खाने के लिए अपने घर नहीं बुलाया है. क्या आप कल अपने परिवार के साथ मेरे घर खाना खाने आएंगे? मैं आप सभी के लिए फ्लाइट की टिकट भेजूंगा. आप कल दिल्ली आएंगे. कल दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर आपके पूरे परिवार का खाना मेरे परिवार के साथ होगा. अगली बार जब मैं अहमदाबाद आऊंगा तो आपके घर पर मैं खाना खाऊंगा.’

Related posts

Leave a Comment