सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री मोदी!!

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों के साथ अपनी दिवाली मनाने जा रहे हैं। मीडिया में चली रही खबरों के मुताबिक यह जानकारी मिली है। देशभर में 14 नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री मोदी इस बार भी सीमा पर जाकर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी कई बार दिवाली के मौके पर चीन और पाकिस्तान से लगती सीमा पर देश की रक्षा में तैना जवानों से मिलने के लिए गए हैं और उन्हीं के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया है।

2018 में प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित पोस्ट पर पहुंचे थे और वहां तैनात जवानों के साथ मिलकर दिवाली का त्यौहार मनाया था। 2018 में पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में स्थित पोस्ट पर गए थे और दिवाली का त्यौहार मनाया था। 2015 में प्रधानमंत्री पंजाब से लगते अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक पोस्ट पर गए थे और 2015 में उन्होंने सियाचिन ग्लेशियर में स्थित बेस कैंस पर जाकर दिवाली का त्यौहार मनाया था।

Related posts

Leave a Comment