73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का एलान, अब देश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा..

73वें स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी के मुताबिक अब देश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS (Chief of Defence Staff) होगा. यानी तीनों सेना की नेतृत्व की कमान किसी एक ऑफिसर के हाथों में होगी.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी (CDS) थल, जल और वायु सेना के साथ मिल कर काम करेगा. पीम मोदी ने कहा है कि इस नई व्यवस्था से देश की ताकत और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इससे सेना के तीनों अंगों को काम करने में भी आसानी होगी. पीएम ने कहा, ”हमारे सुरक्षाकर्मी हमारी ताकत है. इनकी ताकत और बढ़ाने के लिए आज मैं लाल किले से एक बड़ा ऐलान करने जा रहा हूं. अब देश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा. ये हमारी सेना की ताकत को और बढ़ाएगा.”

क्या है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ?
बता दें कि साल 2019 में करगिल की लड़ाई के बाद एक हाई लेवल कमेटी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त करने की सिफारिश की थी. CDS सीधे रक्षामंत्री को रिपोर्ट करेगा. फिलहाल भारत में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी है. इसमें थल, जल और वायु तीनों के प्रमुख होते हैं. इनमें से जो भी सीनियर होता है वो एक चेयरमैन के तौर पर काम करते हैं. साल 2012 में नरेश चंद्र टास्ट फोर्स ने भी स्थायी चेयरमैन की सिफारिश की थी. अब पीएम मोदी ने इन सिफारिशों को मानते हुए CDS की नियुक्त करने का ऐलान कर दिया है.

फिलहाल किसके पास है ज़िम्मेदारी?
इस वक्त सेना के सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत हैं, जबकि एयर फोर्स के चीफ बीएस धनोआ हैं. इंडियन नेवी की कमान एडमिरल करमबीर सिंह संभाल रहे हैं. भारतीय संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के अध्यक्ष होते हैं. इनका कामकाज रक्षा मंत्री देखते हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पर तीनों सेना प्रमुखों के बीच स बनाने की जिम्मेदारी होगी.

Related posts

Leave a Comment