दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव और भारत के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए मालदीव ने शनिवार को वहां के सर्वोच्च सम्मान ‘रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया। एक समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह ने मोदी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर मालदीव की यात्रा पर गए थे ।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है.
वहीं, मालदीव के विदेश मंत्री शाहिद ने ट्विटर पर कहा कि ‘द मोस्ट ऑनरेबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टींगुइश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ मालदीव का सर्वोच्च सम्मान है, जिसे विदेशी हस्तियों को दिया जाता है। नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री निर्वाचित होने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर शनिवार को मालदीव पहुंचे। उनकी यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी पहले’ की नीति को दी जा रही महत्ता को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री के रिपब्लिक स्क्वेयर पर आगमन पर राष्ट्रपति सोलेह और मोदी ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। वहां पहुंचने पर मोदी का आधिकारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री को सलामी गारद भी दी गयी। इस दो दिवसीय यात्रा का मकसद हिंद महासागर द्वीपसमूह के साथ संबंधों को और मजबूती प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री पिछली बार यहां नवंबर 2018 में राष्ट्रपति (इब्राहिम मोहम्मद) सोलेह के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे। हालांकि, मौजूदा यात्रा आठ वर्षों में द्विपक्षीय स्तर पर किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है.
वही अब .प्रधानमंत्री मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के लिए श्रीलंका पहुंच चुके हैं. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ मुलाकात कर बातचीत करेंगे. इसके बाद उनका श्रीलंका के विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे और फिर तमिल राष्ट्रीय गठबंधन के नेताओं के साथ भी मुलाकात का कार्यक्रम है.