मथुरा: यूपी के मथुरा जिले (Mathura) में एक बच्चे ने अपनी मां से नाराज होकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाला बच्चा मोबाइल पर पबजी मोबाइल गेम (PUBG Mobile) खेला करता था. बेटे के गेम की लत से परेशान होकर उसकी मां ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया था. इससे नाराज बेटे ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. हर कोई बच्चे के इस कदम से आहत था. सूचना मिलने पर सीओ सिटी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया.
जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र आदर्श नगर निवासी अशोक शर्मा के 18 वर्षीय बेटे पीयूष को मोबाइल पर पबजी गेम खेलना पसंद था और वह अक्सर इसी में व्यस्त रहता था. बेटे की इस लत से परेशान मां ने बेटे से उसका मोबाइल छीन लिया, इससे बेटा नाराज हो गया. शनिवार को पीयूष का कमरा नहीं खुलने पर जब परिवार ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर का नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे में फंदे से पीयूष का शव लटका हुआ था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
इस मामले में सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया कि पबजी मोबाइल गेम के चक्कर मे महोली रोड के ईस्ट प्रताप नगर के रहने वाले (19) वर्षीय पीयूष शर्मा उर्फ मन्नू को उसकी मां ने पबजी गेम खेलने से मना करते हुए मोबाइल छीन लिया. मोबाइल छीनने से नाराज पीयूष अपने कमरे में सोने गया और आवेश में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. आक्रोशित पीयूष ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है