दिल्ली. पंजाब सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण पंजाब स्कूल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं करीब एक महीने के लिए टाल दी हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा 22 मार्च और 10वीं की परीक्षा 09 अप्रैल से शुरू होने वाली थी. लेकिन अब नए शेड्यूल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल और 10वीं की चार मई से शुरू होगी.
इससे पहले पंजाब शिक्षा विभाग कोरोना के कारण स्कूलों को बंद करने का भी फैसला ले चुका है. हालांकि उस वक्त कहा गया था कि परीक्षाएं जारी रहेंगी. पंजाब में कोरोना की ताजा स्थिति ये है कि यहां संक्रमण के साथ इससे होने वाली मौतों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. राज्य में रविवार तक संक्रमण के 1600 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 20 मरीजों की मौत हो चुकी है.