चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से 15 आईएएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत, कल्पना मित्तल बरुआ को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कारपोरेशन नियुक्त करते हुए प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर पंजाब भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। इनके अलावा, विनी महाजन को एडीशनल चीफ सेक्रेटरी इनवेस्टमेंट प्रमोशन लगाते हुए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी इंडस्ट्रीज एंड कामर्स, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गवर्नेंस रिफार्म एंड पब्लिक ग्रीवेंसेज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रवनीत कौर को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट लगाया गया है, जबकि रोशन सुंकारिया को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी-कम-फाइनेंशियल कमिशनर फारेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ नियुक्त किया गया है।
विजय कुमार जुनेजा को प्रिंसिपल सेक्रेटरी लेबर नियुक्त करते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कृपा शंकर सरोज को प्रिंसिपल सेक्रेटरी सोशल जस्टिस, एम्पावरमेंट एंड माइनोरिटीज नियुक्त किया गया है। आर. वेंकट रत्नम को प्रिंसिपल सेक्रेटरी जेल लगाया गया है।
सीमा जैन को वित्त कमिश्नर रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायत, अनुराग वर्मा को प्रिंसिपल सेक्रेटरी टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग लगाते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी हायर एजुकेशन एंड लेंग्वेज का अतिरिक्त प्रभार, आलोक शेखर को प्रिंसिपल सेक्रेटरी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन एंड कोऑर्डिनेशन, राहुल भंडारी को सेक्रेटरी एनआरआई अफेयर्स लगाते हुए सेक्रेटरी होम अफेयर्स जस्टिस एंड जेल का अतिरिक्त प्रभार, वीरेंद्र कुमार मीणा को सचिव प्रिंटिंग एंड स्टेशनरीज लगाते हुए सचिव फ्रीडम फाइटर्स का अतिरिक्त प्रभार, कुमार राहुल को सचिव हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर लगाते हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन और डायरेक्टर माइंस एंड जियोलॉजी का अतिरिक्त प्रभार, गुरप्रीत कौर सपरा को डायरेक्टर सोशल सिक्योरिटी एंड डेवलपमेंट आफ वुमेन एंड चिल्ड्रन नियुक्त करते हुए स्पेशल सेक्रेटरी सोशल सिक्योरिटी एंड डेवलपमेंट ऑफ वुमेन एंड चिल्ड्रन और कमिश्नर फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलीटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जबकि सिबन सी. को डायरेक्टर इंडस्ट्रीज एंड कामर्स लगाते हुए स्पेशल सेक्रेटरी इंडस्ट्रीज एंड कामर्स और मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।