4 साल बाद बिहार आ रहे राहुल गांधी, कांग्रेसियों में उत्साह, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया भावी PM; बिना चेहरे चुनाव लड़ने के मूड में विपक्ष

पटना: 23 जून को बीजेपी विरोधी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी पटना पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी करीब चार साल पहले पटना आए थे. तब वह पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी द्वारा दर्ज कराए गए एक मानहानि के केस में कोर्ट में पेश होने के लिए पटना आए थे. राहुल के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस उत्साहित है. इस उत्साह में कांग्रेस के नेता उन्हें भावी प्रधानमंत्री तक बता रहे हैं.

हालांकि 23 जून को बीजेपी विरोधी दल इस शर्त पर ही साथ बैठने के लिए तैयार हुए हैं कि पहले बीजेपी से दो-दो हाथ कर चुनाव जीतते हैं फिर प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह तय कर लेंगे. हाल के दिनों में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी कहा था कि चुनाव बाद सभी दल मिल बैठकर तय कर लेंगे की प्रधानमंत्री कौन होगा?

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल को बताया भावी PM
इन सबसे इतर बिहार कांग्रेस राहुल गांधी को पीएम प्रोजेक्ट कर रही है, कांग्रेस पार्टी राहुल के बिहार दौरे को लेकर उत्साहित है. यही वजह है कि राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें बधाई देने के लिए जो ट्वीट किया, उसमें राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बता दिया. अखिलेश प्रसाद सिंह ने ट्वीट किया, “देश के भावी पीएम राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई. भगवान आपको देशहित में लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ दें, इसकी कामना करता हूं.”

BJP के खिलाफ एकजुट होगा विपक्ष
राहुल गांधी करीब चार साल बाद विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार पहुंच रहे हैं. इस बैठक में करीब 18 राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल होंगे. इन सभी दलों के राजनीति करने का तरीका, उनकी राजनीतिक विचारधारा सब अलग है. ये अलग बात है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी दलों को साथ लाने की कवायद नीतीश कुमार कर रहे हैं और इस कड़ी में 23 जून को पटना में सभी साथ बैठने वाले हैं.

कैसे बनेगी बात, कांग्रेस की वजह से नहीं आ रहे कई दल?
इससे पहले उनका कोई कॉमन मीनिमम एजेंडा नहीं है, लेकिन सभी दलों ने इस बात पर सहमति दी है कि चुनाव के बाद प्रधानमंत्री कौन होगा, यह तय करेंगे. अभी सब मिलकर बीजेपी को शिकस्त देते हैं. ऐसे में कांग्रेस का राहुल गांधी को भावी पीएम बताना, कई विपक्षी दलों के नेताओं को रास नहीं आ रहा है. वैसे भी पटना में बैठक में शामिल होने वाले कई दलों को कांग्रेस कुछ खास पसंद नहीं है. कई दल तो कांग्रेस के होने की वजह से विपक्षी दलों की इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं.

सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
इधर कांग्रेस के राहुल को पीएम बताए जाने पर बीजेपी ने तंज किया है. बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी हमेशा कहती है कि विपक्ष अपना पीएम फेस बताए. राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट कहा गया है लेकिन यह अधिकारिक बयान नहीं कांग्रेस के एक नेता का दिया गया बयान है. सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन में तो पीएम के कई उम्मीदवार हैं. सबका अपना एजेंडा है. इसलिए कोई भी क्षेत्रीय दल राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट नहीं मानेगा.

Related posts

Leave a Comment