राहुल गांधी ने सरकार की पहल का स्वागत किया, कहा- ‘राहत पैकेज सही दिशा में पहला कदम’

देश में कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन का प्रभाव गरीब जनता पर देखा जा रहा था, उन्हें रोजगार हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए सरकार ने एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज का एलान किया है। सरकार के इस कदम की विपक्ष ने भी तारीफ की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ये आर्थिक पैकेज सही दिशा में पहला कदम है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘आज सरकार द्वारा वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा की गई, यह सही दिशा में पहला कदम है। भारत अपने किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों का कर्जदार है जो चल रहे बंद का खामियाजा भुगत रहे हैं।’

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बड़े एलान किए। उन्होंने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया। किसानों, मनरेगा मजदूर, महिलाओं, पीएफ खाताधारकों, आदि को राहत दी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखा ना रहे।

स्वास्थ्य कर्मचारियों को मेडिकल इंश्योरेंस कवर
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जो लोग इस जंग को लड़ रहे हैं, चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें आगामी तीन माह तक 50 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा। देश में 22 लाख स्वास्थ्य कर्मचारी और 12 लाख डॉक्टर्स हैं।

Related posts

Leave a Comment