दिल्ली सहित कई शहरों में बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी से बदले मौसम के तेवर

दिल्ली। दिसंबर के पहले 10 दिनों में बढ़ते तापमान पर अचानक पिछले दो दिनों से ब्रेक लग गया है। हिमाचल और उत्‍तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं इसके चलते मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। इस मौसमी बदलाव के चलते उत्‍तर भारत में अचानक ठंड बढ़ गई है। शनिवार सुबह दिल्‍ली सहित यूपी और हरियाणा के शहरों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, राजस्‍थान और हरियाणा में आज मध्‍यम बारिश की संभावना है। जिससे इन इलाकों में पारा तेजी से गिरा है। इसके अलावा मध्‍य एवं पश्चिम भारत में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है।

दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद 13 दिसंबर से कोहरा छाया रहेगा। 13 दिसंबर को हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहेगा, तो वहीं 14 व 15 दिसंबर को घना कोहरा छा सकता है। 14 दिसंबर से ठंडी हवाएं दिल्ली में आने लगेंगी, इससे अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आना शुरू हो जाएगा। 14 से 16 दिसंबर तक दिन में अच्छी खासी ठंड महसूस हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में बारिश का यह दौर अगले दो दिन तक जारी रह सकता है। बारिश के चलते राजस्थान में 15 दिसंबर के बाद तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। वहीं यूपी, बिहार में भी ठंड के साथ लोगों का सामना घने कोहरे से होगा। इन राज्‍यों में भी 15-16 दिसंबर को बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार में कोहरे से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी।

Related posts

Leave a Comment