दिल्ली. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में अच्छी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग में सीनियर वैज्ञानिक आरके जेनामणी ने बारिश को लेकर ये संभावना जताई। इन राज्यों में कुछ जगहों पर सोमवार को हल्की बारिश हुई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर बारिश हुई।
मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज बारिश तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। विभाग ने मंगलवार को राज्य में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने जबकि अधिकांश जगहों पर चमक-गरज के साथ पानी बरसने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार बुधवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
भारी बारिश के कारण तेलंगाना के कुछ हिस्सों में जन जीवन प्रभावित
पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण तेलंगाना के विभिन्न हिस्से में जन जीवन प्रभावित हुआ है और निचले क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजे भद्राचलम में गोदावरी नदी का स्तर 60.7 फुट पर पहुंच गया। इस तरह जलस्तर खतरे के तीसरे निशान को भी पार कर गया है । राज्य में विभिन्न जगहों पर कई छोटी नदियां और जलाशय में जल स्तर बढ़ने से निचले क्षेत्रों में जलजमाव हो गया और परिवहन संपर्क पर भी असर पड़ा है।