किसानों के लिए मुसीबत बनी बारिश, ओले पड़ने से कई क्षेत्रों में फसलें हुई बर्बाद

दिल्ली: कल देशभर के कई राज्यों में बेमौसम बरसात हुई. इस बरसात ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. बेमौसम बरसात और ओले पड़ने से मध्य प्रदेश और हरियाणा में फसलें बर्बाद हो गई हैं. कल जिस तरह से ओलावृष्टि हुई, उससे किसानों के बड़े नुकसान की आशंका है.

खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान

मध्य प्रदेश में कल बड़े आकार के ओले गिरे. ओलो के आकार इतने बड़े है की फसल को
व्यापक नुक्सान होने की संभावना है. ओले पड़ने से खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश ने सिर्फ फसलों को नहीं बल्कि हजारों टन यूरिया को भी नुकसान पहुंचाया है. प्रशासनिक बदइंतज़ामी के चलते हजारों बोरी यूरिया भीग गया है. इस वजह से भी किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है.

कृषि मंत्री ने दिया किसानों को मदद का भरोसा

बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए मध्य प्रदेश में कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट करके किसानों को चिंता न करने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘’आज प्रदेश के बहुत से जिलों से ओलावृष्टि की दुःखद खबरें प्राप्त हुई है, किसान भाइयों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. कमलनाथ सरकार किसानों की सरकार है. हम किसानों के साथ हरसंकट में साथ खड़े है और हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं.”

हरियाणा में भी फसलें बर्बाद

वहीं, हरियाणा के नुहं, नगीना, फ़िरोज़पुर झिरका, पुन्हाना और पिनगवां आदि जिलों में भी जबरजस्त ओलावृष्टि होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. पुन्हाना की अनाज मंडी में रखा हजारों क्विंटल धान बारिश की वजह से बेकार हो गया. ओलावृष्टि की वजह से सरसों की फसल, टमाटर, बैंगन आदि की सब्जी को भी भारी नुकसान हुआ है.

Related posts

Leave a Comment