राजनाथ सिंह ने चीन-पाक को चेताया- हम शांति चाहते हैं लेकिन जो हमें छेड़ेगा उसे छोड़ेंगे नहीं

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान को फिर से चेताया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास रखता है, लेकिन देश के आत्मसम्मान पर किसी भी तरह की चोट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारत चीन की विस्तारवादी नीति का जवाब देगा.

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘नरम होने का मतलब यह कतई नहीं है कि कोई भी हमारे गौरव पर हमला कर सकता है और हम चुपचाप बैठकर देखेंगे. भारत अपने स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी चीज़ को बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत अपने गौरव से समझौता कभी नहीं करेगा’.

इस साल चीन और पाकिस्तान से सटी सीमा पर हुई झड़पों के पीछे दोनों देशों के संभावित गठजोड़ को लेकर सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमारी नजर चिड़िया की आंख पर है. जो हमको छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं. चाहे जो भी हो. हमारी कोशिश यही होती है कि हम सभी के साथ अपने रिश्‍ते बनाकर रखें.’

वहीं टू फ्रंट वॉर के सवाल पर उन्‍होंने कहा, ‘पाकिस्तान नापाक हरकतें करता रहा है. महीनों में ही कई सौ बार सीजफायर तोड़ता है तो मुंहतोड जवाब मिलता है. सेना के जवानों ने दिखाया है कि इस पार से ही नहीं, उस पार जाकर भी आतंकी ठिकाने तबाह कर सकते हैं, यह सिद्ध कर दिया है.’

ये नया भारत है, दे सकता है मुंहतोड़ जवाब
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘चीन के साथ सीमा विवाद (Border Conflict) से भारत जिस तरह से निपटा है, उसने साबित किया है कि भारत कमजोर नहीं है. यह नया भारत है जो सीमा पर उल्लंघन, आक्रामकता तथा किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है.’

Related posts

Leave a Comment