राव इंद्रजीत की बेटी की टिकट पर फसा पेंच, आज हो सकती है उम्मीदवारो की घोषणा..

दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची रविवार देर रात तक जारी नहीं हो सकी। टिकट आवंटन को लेकर हाई प्रोफाइल ड्रामा चला। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने सूची नवरात्रि के पहले दिन फाइनल होने की हामी भरी थी लेकिन खबरों के मुताबिक गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत अपनी बेटी आरती राव के नाम पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते भाजपा की सूची रोक ली गई। हालांकि मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक महाराष्ट्र की सूची के साथ ही हरियाणा की सूची भी जारी होनी है, इसलिए यह सूची जारी नहीं हो सकी।

सोमवार को सूची जारी होने की पूरी संभावना है। उधर, राव इंद्रजीत के करीबियों का कहना है कि उनकी रविवार सुबह सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक होनी थी, लेकिन निजी कारणों से वह बैठक में शामिल नहीं हो पाए।

मालूम हो कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत अपनी बेटी को टिकट के लिए अड़े हुए हैं, जबकि पार्टी चार से अधिक टिकट देने को तैयार नहीं है। आरती राव के टिकट पर भी आम सहमति नहीं बन पाई। सांसदों, मंत्रियों व विधायकों के परिवार को टिकट न देने के फैसले के चलते आरती का टिकट नहीं हो पा रहा। इससे राव इंद्रजीत नाराज हैं।

सीएम मनोहर लाल से सोमवार सुबह उनकी बैठक दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हो सकती है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी बेटे के लिए टिकट की लॉबिंग कर रहे हैं। मगर, उनकी भी बात नहीं बन पा रही। दोनों मंत्री इस बात पर भी अड़े हुए हैं कि अगर उनके परिवार में किसी को टिकट नहीं तो अन्य किसी सांसद के परिजनों को भी टिकट न दिया जाए। यही कारण है कि उचाना कलां से प्रेमलता के नाम पर भी अंतिम मुहर नहीं लगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई बैठक में सीएम मनोहर लाल व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने 69 उम्मीदवारों की सूची फाइनल कर दी थी। जिस पर हाईकमान ने भी मुहर लगा दी, लेकिन पेंच बाकी 21 सीटों में शामिल दक्षिण हरियाणा व जींद की उचाना कलां सीट को लेकर फंस गया। राव इंद्रजीत बेटी आरती के टिकट को लेकर अड़ गए हैं। इसे लेकर वह सोमवार को सीएम से भी बात कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment