RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद पूरा विपक्ष हुआ लामबंद, केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि” बीजेपी द्वारा सभी संस्थानों और संविधान पर हो रहे हमले से रोकना है. साथ ही EC, CBI, RBI को भी हमले से बचाना है.”

वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा है कि “भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को हटा दिया गया है. क्योंकि उन्होंने मोदी सरकार को आरबीआई रिजर्व के तीन लाख करोड़ रुपये लूटने की इजाजत देने से इंकार कर दिया था. अब मोदी सरकार को एक और अधिक व्यावहारिक आरबीआई गवर्नर मिलेगा जो इस लूट की अनुमति देगा”.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे आर्थिक आपात स्थिति तक करार दे दिया है.

वही बिहार से आरजेडी के विधायक तेजप्रताप यादव ने कहा है कि “पहले CBI और अब RBI.. गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफ़े से यह तो साफ है कि 70 वर्षों में पहली बार इन संस्थाओं को संगठित लूट, प्रतिशोध, भ्रष्टाचार और बेईमानी के लिए मजबूर किया जा रहा है। इन्हें जल्दी भगाओ अन्यथा इनके हाथों सब संवैधानिक संस्थाएँ, मूल्य और मर्यादाएँ खत्म हो जायेंगी।”

आइये जानते है किसने क्या कहा है:

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने इस्तीफे के दौरान क्या कहा है:

Related posts

Leave a Comment