RBI दे सकता है आपको दिवाली तोहफा, दोबारा दरों में कर सकता है कटौती

दिल्ली:आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी पर बाजार का फोकस होगा. क्या RBI दोबारा दरों में कटौती करेगा, इसपर सीएनबीसी-आवाज़ ने एक्सपर्ट्स और बैंकर्स के बीच पोल कराया है. पोल में 60 फीसदी लोगों का मानना है कि आज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती देखने को मिल सकती है. यानी लगातार पांचवी बार RBI से रेट कट की उम्मीदें हैं. वहीं 60 फीसदी जानकार मानते हैं कि इस वित्त वर्ष दरें कुल 40 बेसिस पॉइंट घट सकती हैं.

RBI पॉलिसी में ग्रोथ पर कमेंट्री पर भी नजरें टिकी रहेंगी, लिहाजा जब हमने पूछा कि GDP ग्रोथ के अनुमान में कोई बदलाव होगा, तो 60 फीसदी एक्सपर्ट्स की राय है कि ये 6.9 फीसदी से घटकर 6.3 से 6.5 फीसदी के बीच हो सकती है. लेकिन सभी जानकार एकमत हैं कि RBI दूसरी छमाही के लिए रिटेल महंगाई अनुमान में बदलाव नहीं करेगा. हालांकि, पॉलिसी का रुख कैसा होगा, इसपर राय बटी हुई है.

Related posts

Leave a Comment