खुफिया एजेंसियों को आतंकी हमला की मिली जानकारी के बाद Delhi NCR में रेड अलर्ट जारी

दिल्ली: इसी हफ्ते की शुरुआत में पीओके के एक हिस्से में कुछ आतंकी सरगना और उनके सरकारी आका मिलते हैं। जहां पर वह बैठकर दिल्ली और जम्मू कश्मीर में धमाकों की योजना बनाते हैं। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस बैठक में जैश ए मोहम्मद के प्रमुख अजहर मसूद का भतीजा भी शामिल था।

इसके अलावा आईएसआई के मेजर जनरल रैंक के अधिकारी भी शामिल थे। पांच दिन पहले पीओके में हुई भारत को धमाकों से दहलाने की साजिश की पूरी बातों को इंटरसेप्ट किया है। उसी के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने रेड अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया है। वहीं अलर्ट जारी करने के बाद दिल्ली और गुरुग्राम में शुक्रवार को भी छापेमारी की गई। इस दौरान एजेंसियों ने कुछ संदिग्धों को उठाया है।

मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक भारत में जिन आतंकियों को दिल्ली व जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला करने का जिम्मा सौंपा गया है उनका हैंडलर पाकिस्तानी है। जैश के आतंकी कश्मीर के रास्ते जम्मू कश्मीर व दिल्ली में घुस चुके हैं। आईएसआई ने इस बार भारत में आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद को दी है।

जैश के जिन आतंकियों को भारत में आतंकी हमला करने का जिम्मा दिया गया है उनका आका पाकिस्तान है। आतंकी हमला करने की साजिश रहे आतंकियों में एक से दो सदस्य पाकिस्तानी हैं। अभी तक जैश ए मोहम्मद भारत में बम धमाकों के लिए जम्मू कश्मीर के युवाओं का इस्तेमाल करता रहा है। अब देखने में ये आ रहा है कि आतंकियों का हैंडलर पास्किातानी को बनाकर भेजा गया है।

स्पेशल सेल ने दूसरे दिन छापेमारी की

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने दिल्ली में आतंकी घुसने के अलर्ट के बाद दिल्ली -एनसीआर में दूसरे दिन भी छापेमारी की। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने जामिया नगर व गुरुग्राम में शुक्रवार को छापेमारी की। इन जगहों पर दो से तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। हालांकि इन युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के कार्यालय में शुक्रवार को दिनभर पुलिस अधिकारियों की आवाजाही लगी रही।

Related posts

Leave a Comment