नई दिल्ली : नैशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) बिल को लेकर हड़ताल कर रहे एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स पर अब एम्स रजिस्ट्रार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। एम्स दिल्ली के रजिस्ट्रार (एमडिन) ने बयान जारी कर कहा है कि डॉक्टर काम पर लौटें वर्ना ऐक्शन होगा।
बयान में कहा गया है कि यह देखा गया है कि रेजिडेंट डॉक्टर असोसिएशन (आरडीए) और स्टूडेंट यूनियन काम रोक रहे हैं। यह दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा जारी निर्देश का उल्लंघन है। रजिस्ट्रार ने इस संबंध में जवाब भी मांगा है। कहा गया है कि रेजिडेंट डॉक्टर असोसिएशन (आरडीए) और स्टूडेंट यूनियन को जल्द से जल्द इसका जवाब देना है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए।
रजिस्ट्रार ने बयान में कहा है कि अगर वे तत्काल काम पर नहीं लौटे तो उन्हें निलंबन/निष्कासन/हॉस्टल से निकाले जाने का सामना करना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी शुक्रवार को एनएमसी बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की थी। उन्होंने डॉक्टरों से काम पर लौट जाने की भी अपील की थी।